न्यूज़ डेस्क।
रायबरेली जनपद में बछरावां कोतवाली क्षेत्र के सेहगों गांव में स्थित शराब के ठेके पर मंगलवार शाम चार बजे करीब सेहगों गांव का रहने वाला मयंक पटेल पुत्र विजय पटेल शराब के नसे में ठेके पर किसी बात को लेकर हंगामा कर रहा था। काफी देर तक हंगामा के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को शांत करानें का प्रयास किया तो युवक ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे मारा पीटा है।
हंगामा को देखते हुए भारी संख्या में ग्रामीण भी इकठ्ठा हो गए। जिससे बाद में भारी संख्या में पुलिस पहुंची और युवक को हंगामे की बीच युवक को किसी तरह पकड़ कर कोतवाली ले आई। जिसको मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा। देर शाम युवक पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया।
कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने जो आरोप लगाया था वह गलत है। युवक नशे की हालत में सेहगों गांव में स्थित ठेके पर हंगामा कर रहा था जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ा और कार्रवाई की हैं।
