• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    पुलिस चौकी में, दाराेगा के साथ हुई हाथापाई

    News Desk

    ByNews Desk

    Oct 31, 2024
    81f8703c C316 42d1 918c A6bb6439f6ce1647575836484 1647581517

    न्यूज़ डेस्क: पुलिस चौकी महफूज है न बाजार मन बढ़ कहीं भी मारपीट कर रहे हैं। यही नहीं पीड़ित की पिटाई करने पर परिजन पुलिस को पीट रहे हैं। डलमऊ की घुरवारा पुलिस चौकी पर एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है।
    जानकारी के अनुसार दो युवकों चाहत और धीरू गुरुवार को पटाखा खरीदने सेंदुरामऊ से घुरवारा बाजार आए थे। इसी बीच एक युवक से मारपीट हो गई। आरोप है कि युवक चाहत को चोट लगने पर उसने अपने परिवारजनों को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग चौकी पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई के लिए मांग की। पीड़ितों का कहना है कि इसी बीच पुलिस चाहत की पिटाई कर दी जिससे वह अचेत हो गया। आरोप है कि यह देख चाहत के परिवारज ने चौकी इंचार्ज पर टूट पड़े और हाथापाई शुरू हो गई।
    इस घटना के दौरान डलमऊ कोतवाल भी मौके पर मौजूद रहे। कोतवाल पवन कुमार सोनकर का कहना है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *