न्यूज़ डेस्क: पुलिस चौकी महफूज है न बाजार मन बढ़ कहीं भी मारपीट कर रहे हैं। यही नहीं पीड़ित की पिटाई करने पर परिजन पुलिस को पीट रहे हैं। डलमऊ की घुरवारा पुलिस चौकी पर एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार दो युवकों चाहत और धीरू गुरुवार को पटाखा खरीदने सेंदुरामऊ से घुरवारा बाजार आए थे। इसी बीच एक युवक से मारपीट हो गई। आरोप है कि युवक चाहत को चोट लगने पर उसने अपने परिवारजनों को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग चौकी पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई के लिए मांग की। पीड़ितों का कहना है कि इसी बीच पुलिस चाहत की पिटाई कर दी जिससे वह अचेत हो गया। आरोप है कि यह देख चाहत के परिवारज ने चौकी इंचार्ज पर टूट पड़े और हाथापाई शुरू हो गई।
इस घटना के दौरान डलमऊ कोतवाल भी मौके पर मौजूद रहे। कोतवाल पवन कुमार सोनकर का कहना है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
