ऊंचाहार-नसीराबाद पुलिस द्वारा चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक पुलिस गिरफ्त से भागने के दौरान बेहोश हो गया, जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया ,इलाज के बाद होश आने पर युवक को नसीराबाद ले जाया गया है।
नसीराबाद थाना क्षेत्र के सिसनी भुवालपुर गांव निवासी दीपक सिंह का गांव में ही मुर्गी फार्म हैं। जहां से कुछ दिनों पूर्व एक बाइक व दो मोबाइल फोन चोरी हो गये, जिसका आरोप मुर्गी फार्म पर काम करने में फोटो पुत्र लल्लू निवासी केशवपुर रूदौली थाना मानिकपुर जिला प्रतापगढ़ पर था।नसीराबाद थाने के एक दरोगा व दीवान शुक्रवार की दोपहर आरोपित को नवाबगंज थाने के पास से गिरफ्तार कर उसे बोलेरो में बिठाकर नसीराबाद ले जा रहे थे।तभी एनटीपीसी गेट नम्बर 2 के पास उसने चक्कर आने व पानी पीने की बात कही और बोलेरो से उतर गया। इसी बीच भीड़ देखकर वो भागकर झाड़ियों में घुस गया तो पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गये। जिसके बाद दरोगा ने ऊंचाहार पुलिस को सूचना दी।सूचना पर एनटीपीसी चौकी इंचार्ज प्रशांत द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे उसकी खोजबीन शुरू कर की।पुलिस को देखकर वो सड़क पर भागने लगा ,इसी दौरान वो सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया।इलाज के बाद होश आने पर पुलिस उसे नसीराबाद लेकर गई है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि पुलिस द्वारा एक युवक को सीएचसी लाया गया था, जिसका उपचार किया गया है। नसीराबाद थाना प्रभारी शिवकांत पाण्डेय ने बताया कि युवक पर बाइक व मोबाइल चोरी का आरोप है। जिसे वादी के साथ पुलिस पूछताछ के लिए लाने गई हुई थी।