आशिक के साथ रंगरेलियां मना रही पत्नी को आपत्ति जनक स्थिति में देख चढ़ा पारा, पति ने कोतवाली में तहरीर

मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। एक महिला को चोरी छिपे आशिक के साथ सम्बन्ध बनाते ससुरालियों ने देख लिया। इसके बाद पति पति सनसनी खेज खुलासा करने दावा किया है। उसने पत्नी व उसके प्रेमी के बीच नाजायज संबंधों से गर्भ में बच्चा पलने का दावा किया है।
पति रोजगार के सिलसिले से शहर में रहता है। परिवारजनों ने उसकी पत्नी का उसके आशिक के साथ नाजायज संबंधों के जानकारी दी थी।
मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव का है। गाँव निवासी शख्स ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए पत्नी व उसके प्रेमी के नाजायज संबंधों समेत गम्भीर आरोप लगाए हैं।
दरअसल पत्नी से पीड़ित युवक रोजगार के सिलसिले से बाहर शहर में रहता है। उसका कहना है कि करीब तीन वर्ष पूर्व पड़ोसी गाँव कि एक युवती से शादी हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक था। किन्तु जब वह कमाने के लिए शहर चला गया तो उसकी पत्नी का गाँव के है एक युवक नाजायज सम्बन्ध हो गए।
जानकारी होने पर कई बार उसने पति को समझाया बुझाया किन्तु व नहीं मानी और अपने प्रेमी के साथ सम्बन्ध बनाती रही। परिवारजनों ने पत्नी को प्रेमी के साथ सम्बन्ध बनाते रंगे हाथों धरा।
बताते हैं कि पति के जाने के बाद मौका देखकर पत्नी अपने प्रेमी को घर के अन्दर बुला लेती थी और फिर पूरी रात दोनों एक साथ रहते थे। ये सिलसिला चलता रहा। बीते सप्ताह ही परिजनों ने उसे प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया। बताते हैं कि पत्नी ने प्रेमी को नामजद करते हुए उसके विरुद्ध कोतवाली में शिकायत की है। उधर पति को फिर से पत्नी के नाजायज संबंधों की जानकारी होने पर मंगलवार को उसने पत्नी के विरुद्ध कोतवाली में शिकायत करते हुए सनसनी खेज खुलासा किया है।
उसका आरोप है कि पत्नी और उसके प्रेमी के बीच हुए शारीरिक संबंधों के चलते पत्नी के गर्भ उसके प्रेमी का बच्चा पल रहा है। उसने बताया प्रमाण के तौर पर उसके पास बात चीत की एक ऑडियो क्लिप सुरक्षित है। गाँव के संभ्रांत लोगों के समझाने पर पति पत्नी दोनों अलग अलग रहते हैं।
आरोप है कि पत्नी धमकी देती है कि यदि वह फिर से उसे अपने साथ नहीं रखेगा तो प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा देगी। पूरे मामले की शिकायत कोतवाली में की गई है।
कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। यदि मामला संज्ञान में आया तो जांच कराई जाएगी।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like