बदमाशों ने महिला से मारपीट कर लूटे नगदी समेत आभूषण

सशक्त न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार (रायबरेली): ससुराल से मायके जा रही ई-रिक्शा सवार महिला से बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर कान के सोने का झुमका, मंगलसूत्र व 20 हजार रूपए नगदी लूट ले गए।

पीड़िता की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों की शिनाख्त कर रही है। महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।

डलमऊ निवासी संगीता बृहस्पतिवार की देर शाम अपने देवर विपिन के साथ रोडवेज बस से जमुनापुर चौराहा पहुंची। जहां से ई-रिक्शा ‌पर बैठकर गोकना गांव स्थित अपने मायके जा रही थी। सूची खरौली मार्ग पर कोटिया चित्रा गांव के पास सुनसान स्थान देख पीछा कर रहे बाइक सवार कुछ बदमाश उसके पास पहुंचे। और गाली-गलौज करते हुए ई-रिक्शा को रोकवा लिया।

इसके बाद महिला तथा उसके देवर के साथ गाली गलौज व मारपीट कर सोने के कान का झुमका, मंगलसूत्र तथा बैग में रखे 20 हजार रुपए नगदी छीनकर धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।

कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि मामला आसनाई का है, लूट की बात गलत है। दोनों के बीच मारपीट की घटना हुई है। मामले की जांच की जा रही है, शिकायती पत्र मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

More From Author

You May Also Like