पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल और दूसरा फरार

सशक्त न्यूज नेटवर्क
सुल्तानपुर जनपद में चांदा के साढापुर के रहने वाले 24 वर्षीय अमन यादव की अपहरण कर हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार तड़के आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक आरोपी दीपक यादव उर्फ़ राका के पैर में गोली लगी, जबकि एक अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस पहले ही इस केस में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

जानकारी के अनुसार, साढापुर गांव निवासी अमन यादव की शनिवार रात कार सवार बदमाशों ने ईशीपुर अरजो के पास से अपहरण कर बेरहमी से पिटाई की थी। पीड़ित को विद्यालय मैदान में दौड़ा कर मारा गया था, जहां खून के कई निशान मिले। इसके बाद बदमाशों ने अमन यादव का शव गोमती नदी में फेंक दिया था। रविवार सुबह पुलिस को उसकी लाश मिली। मामले में दस आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया। मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद पुलिस अन्य भागे आरोपियों की तलाश में लगी थी।

सोमवार तडके पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इस हत्याकांड में शामिल दो अपराधी भागने की कोशिश में हैं। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी दीपक यादव उर्फ राका के पैर में गोली लग गई। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए भेज दिया है, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा।

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि भागे आरोपी की तलाश जारी है और पूरे मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। चांदा पुलिस टीम लगातार अभियान चलाकर सभी आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई है।

More From Author

You May Also Like