पुलिया टूटने से राहगीरों का आवागमन बाधित, जिम्मेदार मौन

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार/रायबरेली- तहसील क्षेत्र के थाना गदागंज क्षेत्र में सुदामापुर गांव से गुजरने वाली सड़क पर बनी पुलिया टूट जाने से राहगीरों का आवागमन बाधित हो रहा है।गांव के रहने वाले कुलदीप का कहना है कि सड़क मार्ग से रोजाना हजारों लोगों का आवागमन है स्कूल के बच्चे भी इधर से ही जाते थे।लेकिन पिछले डेढ़ साल से पुलिया टूटने के कारण अब लोगो को आवागमन करने में दिक्कत हो रही है।

कुलदीप ने कहा कि ग्राम प्रधान से मामले की शिकायत की गई थी।जिसपर उन्होंने कहा था पुलिया सही करवाई जाएगी लेकिन अभी तक सही नही हुई।वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण पाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई थी।लेकिन आज तक इस पर कोई भी अधिकारी जांच तक करने नही आया।

प्रधान प्रतिनिधि का कहना है कि रोजाना लोगो का आवागमन रहता है।कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।लेकिन जिम्मेदार कोई सुनने को तैयार नही है।