मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। पुरानी रंजिश के चलते गांव के दबंगों युवक को पीटकर घायल कर दिया। घायल युवक की पत्नी ने सगे भाईयों को नामजद करते हुए कोतवाली में शिकायत किया है। मामला प्रेम विवाह से हुई रंजिश से जुड़ा है।
कोतवाली क्षेत्र के महिमापुर मजरे गंगौली गाँव निवासी विकास ने करीब दो वर्ष पूर्व गाँव में ही सजातीय युवती से प्रेम विवाह किया है। बताते हैं कि तभी युवती के परिवारजन युवक से रंजिश रखते थे। आरोप है कि मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे विकास गाँव में न था तभी उसकी पत्नी के भाईयों ने उसपर हमला कर दिया।
दबंगों के हमले से युवक घायल हो गया। परिजनों ने उसे ईलाज के सीएचसी में भर्ती कराया है। घायल विकास की पत्नी का कहना है कि परिवारजन उसके पति से मारपीट के लिए घात लगाए रहते हैं। मामले की शिकायत कोतवाली में की है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की रही है।