• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बल्ला रायबरेली में पीएम श्री एक्टिविटीज के अंतर्गत ग्रीन स्कूल एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम का आयोजन

    News Desk

    ByNews Desk

    Feb 6, 2025
    पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बल्ला रायबरेली में पीएम श्री एक्टिविटीज के अंतर्गत ग्रीन स्कूल एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम का आयोजन

    रायबरेली : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बल्ला रायबरेली में पीएम श्री एक्टिविटीज के अंतर्गत ग्रीन स्कूल एक्सपर्ट टॉक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम प्राचार्य श्री चंदन बागीस की अध्यक्षता श्री मनोज कुमार पांडे समन्वक ‘द्वारा निर्देशित किया गया व कार्यक्रम का संचालन ऑटोमोबाइल शिक्षक शिवम् अवस्थी ने किया इस जागरूकता प्रोग्राम में अपने वातावरण को स्वस्थ बनाने के सभी बिंदुओं पर चर्चा असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती प्रगति पांडे असिस्टेंट प्रोफेसर एफ. जी. आई. इ. टी.रायबरेली द्वारा विद्यालय के बच्चों के बीच में की गई।

    पांडे ने बताया कि हमें अपने वातावरण के प्रति सजक रहना है इसे दूषित होने से बचाना है, अपने आसपास के कचरे को अलग-अलग करके उसका पुनः उपयोग करने योग्य बनाना चाहिए तथा जिसका पुनः उपयोग नहीं कर सकते, उसका इस प्रकार से नष्ट करना चाहिए जिससे वातावरण को किसी प्रकार का नुकसान न हो। अपने कचरा से किसी अन्य प्राणी का नुकसान न हो बल्कि उसका उपयोग कोई न कोई कर सके , इस प्रकार उसे व्यवस्थित करें।श्री मती ने कचरे को उपयोग करने के कई तरीके भी इंगित किए। श्रीमती द्वारा प्राचार्य जी से विद्यालय में लगभग 1500 पेड़ लगवाने एवं विद्यालय में जगह-जगह पर गीले कचरे तथा सूखे कचरे को रखने के लिए अलग-अलग कलर के डस्टबिन लगवाने का आग्रह किया।उन्होंने यह भी कहा कि पेड़ हमारे जीवन रक्षक हैं उनकी हमें रक्षा करनी चाहिए।

    कार्यक्रम की अगली कड़ी में श्री मनोज पांडे द्वारा श्रीमती पांडे को धन्यवाद देते हुए बच्चों को निर्देशित किया कि वह मैडम द्वारा बताए गए तरीके से कूड़े कचरे को डीकंपोज करें एवं अपने आसपास के लोगों को इस प्रकार डीकंपोज करने के लिए अवगत कराएं ,जिससे समाज को स्वस्थ वातावरण मिल सके ।

    अंत में श्री बी के पाठक द्वारा उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देने के साथ-साथ मैडम द्वारा बताए गए डीकंपोज प्रक्रिया की केमिस्ट्री को विस्तार पूरक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक श्री ओ पी सिंह, श्री बी के पाठक, श्री धीरज प्रताप सिंह, श्री विजय प्रकाश वर्मा, श्री अशोक कुमार ,मो. आई आलम,वीबी गुप्ता श्री अशोक कुमार, श्री गया प्रसाद, श्री राहुल प्रजापति, श्री अवनीश सिंह, एवं शिक्षिका श्रीमती सीमा सिंह उपस्थित रहीं।