न्यूज़ डेस्क:
रायबरेली के महराजगंज तीसरी कक्षा की छात्रा के साथ बस चालक द्वारा की गई हैवानियत से जुड़ी दस्तान झकझोर कर रख देने वाली है, पिता ने घटना क्रम से जुड़ी जो बातें बताईं वह दिल दहला देने वाली हैं, छात्रा के पिता ने बताया कि आरोपी बस चालक धीरेंद्र यादव बेटी के साथ पिछले चार महीनों से छेड़छाड़ कर रहा था सात वर्षीय छोटा बेटा भी ज्ञान विद्या मंदिर में ही कक्षा एक छात्र है, वह बेटी के साथ ही जाता था लेकिन आरोपी बस चालक उसे मारता पीटता था और धमकाते हुए कहता था कि घटना के बाबत कहीं मुंह खोला तो पूरे परिवार के लिए ठीक नहीं होगा यही वजह रही की बेटा डरा हुआ था और आरोपी आए दिन छेड़खानी करता था यह सारा घटनाक्रम मामला उजागर होने के बाद बेटे ने पूछताछ करने पर परिजनों को बताई है, उसने बताया कि शनिवार और सोमवार दोनों ही दिन शारदा सहायक नहर के किनारे सूनसान जगह पर आरोपी ने बस रोक कर उसे धमकाते हुए उसे बस के आगे बैठाकर दीदी को बस के पिछले हिस्से की और जबरन लेकर गया और वहां घिनौना कृत्य किया है।
बाथरूम मे खून फैला मिलने पर खुला राज
छात्रा के पिता ने बताया कि मंगलवार को बेटी घर आई तो काफी डरी सहमी थी और ज्यादा कुछ बोल नहीं रही थी बुधवार की सुबह जब वो बाथरूम के अंदर गए तो अंदर खून बड़ी मात्रा में फैला हुआ था इस पर उन्होंने ने पत्नी से जानकारी ली तो वो भी सहम गई इसके बाद बेटी को बुलाकर पूछाताछ की गई तो वह रोने लगी और पूरी आपबीती बताई।
चार महीने पहले बेटे को आरोपी चालक ने था पीटा
छात्रा के पिता ने बताया कि करीब चार महीने पहले बेटा स्कूल से घर आया तो उसके माथे पर सूजन थी पूछने पर उस समय उसने बताया कि स्कूल में छोटे बच्चों के बीच विवाद हुआ था लेकिन घटना क्रम का सच सामने आने के बाद बेटे ने बताया कि आरोपी बस चालक ने दीदी के साथ छेड़छाड़ किया था और मेरा मुंह बंद कराने के लिए बस में ही मारा पीटा था की कहीं मुंह मत खोलना।
विद्यालय प्रबंधक पर मामला दबाने के लिए हर्जाना दिलाने का प्रलोभन दिलाने का आरोप
ज्ञान विद्या मंदिर के प्रबंधक पर कार्रवाई न होने से पीड़ित परिवार में रोष है, प्रबंधक पैसा देकर पीड़ित परिवार का मुंह बंद कराना चाह रहा था छात्रा की मां और पिता ने बताया कि घटना की जानकारी होने के बाद जब वह स्कूल पहुंचकर प्रबंधक से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी ड्राइवर को बुलाकर दो चार थप्पड़ मारेंगे और पुलिस के पास ले चलकर तुम्हें उससे हर्जाना दिला देंगे जबकि आरोपी विद्यालय में ही था छात्रा के पिता ने बताया कि उसने मौका पाकर डायल 112 पर पूरी बात बताई इसके बाद पीआरवी मौके पर पहुंच गई तो प्रबंधक ने कहा पुलिस किसने बुलाई है, प्रबंधक ने कहा आप लोग यहीं रुको हम पुलिस वालों से बात करते हैं, लेकिन छात्रा के मां बाप मौके पर पहुंच कर पूरी बात बताई इस पर पी आरवी आरोपी को दबोच लाई।
बिलखते हुए पिता ने की न्याय की मांग
घटना के बाबत छात्र के परिवारीजन काफी गमजदा है, बात करते करते छात्रा के मां बाप बिलख पड़े और बोले स्कूल प्रबंधक भी कम दोषी नही है, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है, उसे बचाया जा रहा है।
मामले में खंड शिक्षा अधिकारी अमांवा रिचा सिंह ने बताया कि स्कूल की मान्यता कक्षा एक से आठ तक की है, घटना के बाबत नोटिस जारी कर तत्काल पूरे मामले पर जवाब मांगा गया है इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।