पानी की टंंकी के नीचे मिला दसवीं के छात्र का शव
सशक्त न्यूज नेटवर्क
विश्नोहरपुर। घर से लापता गोपसराय अहिरन पुरवा निवासी दसवीं के छात्र शिवा सिंह (15) पुत्र नरेंद्र सिंह का शव नकाहरा गांव में रविवार सुबह पानी की टंकी के नीचे पड़ा मिला। पुलिस की छानबीन में पानी की टंकी पर किशोरकी जैकेट व मोबाइल फोन मिला है। जिसमें युवक की वीडियो रिकार्डिंग मिली है। रिकार्डिंग के आधार पर पुलिस युवक की मौत का कारण आत्महत्या मानकर जांच कर रही है। वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
चाचा जितेंद्र उर्फ रामू ने बताया कि उनका भतीजा शिवा सिंह (15) दुर्जनपुर के सेंट जोसफ स्कूल में दसवीं का छात्र था। वह शनिवार की रात करीब 11 बजे घर से निकला था। वह गन्ना लादकर ट्रैक्टर ट्रॉली से मसौधा मिल गए थे देर रात 1.30 बजे जब वह घर लौटे तो शिवा घर पर नहीं था। उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका।
एक रिश्तेदार पुलिस में हैं, उनके माध्यम से मोबाइल की लोकेशन निकलवाई तो नकाहरा गांव का निकला। वहां पहुंचे तो भतीजे का शव पानी टंकी के नीचे औंधे मुंह पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो भतीजे का जैकेट और मोबाइल पानी की टंकी के ऊपर रखा मिला। जितेंद्र का आरोप है कि भतीजे की हत्या की गई है, किसी ने उसे पानी की टंकी से नीचे फेंक दिया।
थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शिवा के मोबाइल में रिकार्डिंग मिली है, जिसे आत्महत्या से पहले उसने रिकार्ड किया है। रिकार्डिंग में वह बोल रहा है…हम जिया नाहीं चाहित है…। हम पानी की टंकी पर बईठे अहन, मम्मी पापा, चाचा चाची, दादी सॉरी। बताया कि घर वालों ने आवाज की पहचान भी की है कि वह शिवा की ही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पड़ताल की है।
शिवा की मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। शिवा के पिता नरेंद्र सिंह दिल्ली में रहकर वाहन चलाने का काम करते है। वहीं पत्नी कल्पना, छोटे बेटे सूर्यांश और माता उर्मिला के साथ रहते हैं। चाचा जितेंद्र ने बताया कि बेटे के मौत की खबर मिलते ही दिल्ली से गाेंडा के लिए रवाना हो चुके हैं।