नागेश त्रिवेदी रायबरेली: विद्युत वितरण उपखंड अंतर्गत सराय दामू मजरे भांव गांव में सघन जांच अभियान के अंतर्गत अवर अभियंता के द्वारा पांच उपभोक्ताओं के घर चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए पाया गया। अवर अभियंता ने विद्युत थाने में पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज करने की कार्यवाही की।
अवर अभियंता चंद्रेश कुमार पटेल ने बताया कि सराय दामू गांव में बकाया विद्युत बिल का भुगतान न करने पर रामकिशोर , दुर्गा बक्स, जय सिंह, शैल बाला
का संयोजन विच्छेदन कर दिया गया था। विद्युत विभाग की जानकारी के बगैर उक्त उपभोक्ताओं द्वारा नियम विरुद्ध विद्युत पोल से केबल लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। तथा गांव निवासी जयप्रकाश के घर मीटर से बाईपास करके बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी उपभोक्ताओं के विरुद्ध बिजली चोरी के मामले में विद्युत थाना मुंशीगंज में फिर दर्ज कराई गई है।