पांच माह से उपडाकघर की आधार मशीन खराब, परेशान लोग

ऊंचाहार (रायबरेली): ब्लाक क्षेत्र के 54 ग्राम पंचायतों की लगभग चार लाख आबादी के लिए आधार बनवाने तथा इसमें संशोधन कराने के लिए शासन द्वारा कस्बा स्थित उपडाकघर में सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पिछले पांच महीनों से यहां की आधार बनाने वाली मशीन खराब है। साथ ही कर्मचारी की आधार आईडी भी लाक है। इससे सैकड़ों की संख्या में लोग प्रतिदिन डाक घर जाकर निराश होकर लौट आते हैं। यहां आधार न बन पाने से जहां किसानों को फार्मर रजिस्ट्री आईडी तैयार कराने में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, वहीं बच्चों का आधार न बनने से ड्रेस, किताबें आदि का लाभ मिल पाना मुश्किल भरा साबित हो रहा है।

आधार बनवाने के लिए लोगों को 40 किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय के चक्कर लगाना पड़ रहा है। जहां भी भारी भीड़ होने से लोगों को मायूसी ही हाथ लगती है। पैसा और समय दोनों अधिक खर्च हो रहा है। आधार बनवाने डाकघर आए होरैसा निवासी राजेश कुमार का कहना है कि उनके दो बच्चों का आधार नहीं बन सका है। एक पांच और दूसरा आठ वर्ष का है। दोनों का दाखिला उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में कराया है।

अध्यापक अब रोज आधार कार्ड मांग रहे हैं। जिससे उनको योजना का लाभ दिया जा सके, लेकिन तमाम कोशिशें के बाद भी आधार नहीं बन पा रहा है। कस्बा स्थित बैंक आफ बड़ौदा बड़ौदा की शाखा गए थे, जहां अप्रैल महीने की तारीखें दी जा रही हैं। यही हाल सराय भान निवासी अनीता का भी है, वह भी अपने बच्चों को 15 किलोमीटर से आधार बनवाने उप डाकघर आई थी। लेकिन पता चला कि यहां मशीन खराब होने से आधार नहीं बन सकता है। बताया कि जिला मुख्यालय जाकर आधार नहीं बनवा पाएंगी, क्योंकि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं।

मुरार मऊ निवासी रीता देवी, मीना देवी, उर्मिला, माधुरी, संतोष कुमारी बहादुरगंज निवासी महेश कुमार, हरिशंकर, दुर्गेश कुमार, सुमित आदि ने बताया कि आधार में नाम मिसमैच होने के कारण फार्मर रजिस्ट्री नहीं बन पा रही है। ‌संशोधन कराने आए थे, विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि यहां की मशीन खराब होने से आधार नहीं बन पा रहा है। पचखरा निवासी शकुंतला, द्रोपदी, सीता देवी, रानी देवी ने बताया कि उंगलियां बायोमेट्रिक पर काम न कर पाने से आधार में संशोधन को आए थे, लेकिन आधार नहीं बन सका है। क्षेत्र में हर तरफ आधार न बनने से लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। ‌वहीं तहसील मुख्यालय पर भी आधार बनाने की कोई व्यवस्था न होने से लोग परेशान हैं।

मुस्तफाबाद शाखा डाकपाल अनुराग मिश्र ने बताया कि आधार बनाने वाली मशीन खराब है। यहां कर्मचारियों की आईडी लाक होने के कारण भी आधार बनाने का काम बंद है। इसे शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जल्द ही आधार बनने लगेगा।