नागेश त्रिवेदी रायबरेली
जगतपुर ब्लॉक सभागार में मंगलवार को वर्ष 2025- 26 में क्षेत्र पंचायत निधि की ओर से कराए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर खंड विकास अधिकारी तथा ब्लॉक प्रमुख की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ग्राम प्रधानों तथा सचिवों की बैठक की गई। जिसमें सर्वसम्मत से 5: 50 करोड़ से कराये जाने वाली योजनाओं को मंजूरी दी गई।
क्षेत्र पंचायत निधि 14 वें राज वित्त , 15 वें वित्त तथा मनरेगा योजना वित्त से वर्ष 2025 -26 में कराए जाने वाले कार्यों की स्वीकृति को लेकर खंड विकास अधिकारी तथा ब्लॉक प्रमुख दल बहादुर सिंह की ओर से क्षेत्र पंचायत सदस्यों ग्राम प्रधानों के साथ योजनाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। सभी सदस्यों की सहमति के बाद 5: 50 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी दी गई।
खंड विकास अधिकारी कामरान नेमानी ने बताया है कि सभी 39 ग्राम सभाओं में खड़ंजा, नाली, सरकारी भवनों की मरम्मत, इंटरलॉकिंग कराए जाने के लिए राज्य वित्त से डेढ़ करोड़, 15वें वित्त से डेढ़ करोड़, तथा मनरेगा योजना से कराए जाने वाले कच्चे कार्य नाली नाला निर्माण चक मार्ग तथा गांव के रास्ते बनाए जाने के लिए ढाई करोड़ की स्वीकृति की गई है।
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजीव शर्मा, ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार चौधरी, अमर बहादुर, बिन्नू सिंह, रमेश कुमार मिश्रा, अनूप कुमार अमित कुमार श्रीमती शैल कुमारी, अंजली पांडे मौजूद रही।