• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    परीक्षा देकर घर लौटते समय पिकप कि टक्कर लगने से घायल छात्र की बुधवार की शाम इलाज के दौरान मौत हो गई।

    News Desk

    ByNews Desk

    Feb 27, 2025
    मिक्चर मशीन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, हालत नाज़ुक

    ऊंचाहार। परीक्षा देकर घर लौटते समय पिकप कि टक्कर लगने से घायल छात्र की बुधवार की शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। उसका इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा था। पुलिस ने पिकप के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    क्षेत्र के पूरे लल्ला सिंह का कोट गांव निवासी शिवा (15) पुत्र सुखलाल सोमवार को जवाहर इंटर कालेज अरखा में हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा देने गया था। परीक्षा देकर अपने साथी गोपापुर मजरे मनीपुर भटेहरी गांव के मंजीत कुमार (15) पुत्र हरीलाल के साथ बाइक से वापस घर लौट रहा था। तभी अरखा प्लाई फैक्ट्री के पास वह वाहन को ओवरटेक करते समय सामने आ रही पिकप से टकरा गये थे। हेलमेट नहीं पहने होने से दोनों का सिर फट गया। हाथ पैर में चोटें आईं। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां हालत में सुधार न‌ होने पर शिवा को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान बुधवार की शाम उनकी मौत हो गई।‌

    कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि पिकप के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।