लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमेठी हत्याकांड को गंभीरता से लिया है। ऊंचाहार विधायक डा मनोज कुमार पांडेय ने मृतक शिक्षक के पिता, माता व भौजाई को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कराई। सीएम ने पीड़ित परिवारजन को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। सीएम ने एक ओर अधिकारियों को घटना को अंजाम देने वाले युवक चंदन पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं तो दूसरी ओर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, पांच बीघा ज़मीन देने का आश्वासन।
मृतका पूनम की तहरीर पर कार्रवाई न किए जाने के मामले पर सीएम ने शहर कोतवाली में 18 अगस्त को हुई एफआईआर मामले में हुई लापरवाही में जांच के दिये आदेश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।