Img 20240920 135159

रायबरेली : प्यारेपुर ग्राम सभा के पास रेलवे लाइन पर युवक का शव छत देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। युवक का सिर धड़ से अलग था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ग्रामीणों ने शव की पहचान हरचंदपुर के हिडइन गांव के रहने वाले रामस्वरूप के रूप में की है। परिवारजन ने बताया कि गुरुवार को दोपहर युवक घर से निकला था तब से वापस नहीं लौटा। रेल कर्मचारी गुरु प्रसाद शुक्रवार को सुबह जब ट्रैक पर गए तो शव देखा और मामले की सूचना स्टेशन अधीक्षक जेके पांडेय को दी।

पुलिस सूत्रों की माने तो रामस्वरूप का घर से निकलने से पहले पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था उसके छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *