Image 750x 65c45c73440c31002693630.jpg

ऊंचाहार , रायबरेली । पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद के बीच ट्रक चालक पति के ट्रक में ईंट मारकर ट्रक का शीशा तोड़ दिया , उसके बाद पति को गाली भी दी है । पति ने पत्नी पर अपने माता पिता को भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है ।

मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे चूर मजरे होरेसा का है । गांव के रहने वाला उमेश कुमार ट्रक चालक है । वह शुक्रवार की रात में अपने घर के सामने ट्रक के अंदर सो रहे थे । आरोप है कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उनकी पत्नी घर से निकली और उसने ट्रक पर पथराव कर दिया , जिससे ट्रक का शीशा टूट गया । उसने जब अपनी पत्नी से ईंट मारने की बात पूछी तो वह गाली गलौज करने लगी ।

पति ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उनके माता पिता के साथ भी मारपीट और गाली गलौज करती है । कोटवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है , जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी ।