ऊंचाहार-महिला को पति ने मारपीट कर घर मायके भगा दिया, पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।
सरेनी गाँव की रहने वाली सीमा देवी का कहना है कि 12 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी।उसके दो छोटे छोटे बच्चें है।शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।
आरोप है कि गुरुवार को पति ने मारपीट कर उसे मायके भगा दिया। कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।