ऊंचाहार: गुलरिहा गांव निवासी व्यक्ति ने पड़ोसी ग्राम पंचायत के कुछ लोगों पर सार्वजनिक स्थान कब्जाने का आरोप लगाते हुए, एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्यवाई की मांग की है।
गांव निवासी मुकेश कुमार का कहना है कि उसके चाचा राजाराम से पड़ोसी ग्राम पंचायत दौलतपुर के एक व्यक्ति ने 24 वर्ष पूर्व भूमि का बैनामा लिया था,जिसमें उसने मकान निर्माण भी कर लिया है।
आरोप है कि जिस सार्वजनिक स्थान पर महात्मा गौतम बुद्ध की प्रतिमा लगी है, उस जमीन पर कब्जा किया जा रहा है,बुधवार को मामले की शिकायत की गई है। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाई की जायेगी।