दिवाली का त्योहार रोशनी खुशी और आनंद का प्रतीक है लेकिन इस दौरान पटाखे जलाने से जुड़ी सुरक्षा के उपायों का ध्यान रखना भी आवश्यक है। खासकर आंखों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने से आप इस खुशी के पल को बिना किसी चिंता के जी सकते हैं। यहां डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव साझा कर रहे हैं जो आपको दिवाली पर पटाखे जलाते समय आंखों की सुरक्षा में मदद करेंगे।
1. सेफ्टी के लिए चश्मा पहनें
पटाखे जलाते समय हमेशा सुरक्षा के लिए चश्मा पहनें। ये आपके आंखों को धुएं, रसायनों और पटाखों से निकलने वाले छोटे टुकड़ों से बचाएगा।
2. धुएं से दूर रहें
जहां अधिक पटाखे जलाए जा रहे हो, वहां जाने से बचें। अगर आपकी आंखें सेंसिटिव हैं तो घर के अंदर ही त्योहार मनाएं। यदि पटाखे नहीं जला रहे हैं तो भी आप धुएं से खुद को बचा सकते हैं। ज्यादा धुएं में रहना आंखों में जलन और लालिमा पैदा कर सकता है।
3. आंखों को नियमित रूप से धोएं
दिवाली के पर्व पर कुछ दिनों पहले से ही लोग पटाखे और बम फोड़ने लगते हैं, ऐसे में पहले से ही धुआं और पॉल्यूशन की समस्या होने लगती है। जब भी बाहर से घर आए तो आंखों को पानी से धोना ना भूलें। अगर दिवाली के दिन आप पटाखों के आसपास ज्यादा हैं, तो घर लौटने पर अपनी आंखों को ठंडे पानी से धोएं। इससे आंखों पर जमा धूल और पटाखों का धुआं साफ होगा।
3.
4. आई ड्रॉप का उपयोग करें
दिवाली आने से पहले ही देश के कुछ इलाकों में पॉल्यूशन की मात्रा बढ़ी हुई है। ऐसे में उस दिन प्रदूषण का और बढ़ना तय है। इसके कारण आंखें सूखने लगती हैं, तो आप किसी डॉक्टर से लिखवा कर आई ड्रॉप का उपयोग कर सकते हैं। यह आपकी आंखों को हाइड्रेट रखेगा और जलन को कम करेगा।
5. पटाखे जलाते समय दूरी बनाएं
पटाखे जलाते समय उनसे उचित दूरी बनाए रखना जरूरी है ताकि आंखें सेफ रह सकें। अगर आप पास से पटाखा फोड़ते हैं, तो इससे आंखों में चिंगारी या धुआं पहुंच सकता है। कई बार पास से पटाखा फोड़ने से आंखों में चोट लगने का खतरा भी होता है।
6. सेंसिटिव आंखों का ध्यान रखें
अगर आपकी आंखें संवेदनशील हैं या आपको पहले से ही आंखों की समस्या है, तो पटाखों से दूर रहना ही सबसे अच्छा है. ऐसे लोग डॉक्टर की सलाह पर पहले से ही आंखों के लिए कोई एहतियातन दवाई या आई ड्रॉप उपयोग कर सकते हैं.
7. यदि पटाखों का कोई कण आपकी आंख में चला गया है तो आंख को अच्छे से पानी से धो लें यदि फिर भी आंखों की समस्या नहीं सही हो रही है तो अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।
8. बच्चों के साथ सावधानीपूर्वक पटाखे खुले स्थान पर जलाएं और अपने पास एक बालू की बाल्टी अवश्य रखें
9. पटाखे जलाते समय रेशमी एवं ढीले ढाले कपड़े ना पहने सूती कपड़े पहने।
पटाखा जलाते समय , इन बातों का रखें ध्यान
