मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली: क्षेत्रीय माध्यमिक विद्यालयों की न्याय पंचायत स्तरीय एक दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को पीएम श्री विद्यालय खुर्रूमपुर में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी रिचा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की।
50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता प्राथमिक विद्यालय सराय परसू व खुरूमपुर के मध्य हुआ। जिसमें खुरुमपुर के छात्र अभय कुमार विजेता रहे। वहीं इन्हीं विद्यालयों की बालिका वर्ग के छात्राओं के मध्य 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता भी कराई गई। जिसमें खुरूमपुर के शगुन पहले स्थान तथा सरायपरसू के छात्र शैलेंद्र द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में हटवा की छात्रा शीबा विजई रही। 200 मीटर जूनियर बालिका की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय हटवा की छात्रा कामिनी अव्वल रही। जूनियर बालक वर्ग में खुर्रूमपुर के छात्र अंकित विजई रहे।
वहीं 200 मीटर जूनियर बालक वर्ग दौड़ में छात्र देवा ने प्रथम स्थान हासिल किया। 400 मी जूनियर बालिका वर्ग में हटवा की छात्रा शीबा ने पहले मुकाम हासिल किया। 400 मिटर जूनियर बालक वर्ग में छात्र उपेंद्र ने जीत दर्ज की। 600 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में हटवा की छात्रा प्रिया विजई रही। 600 वर्ग जूनियर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय हटवा के छात्र विकास पहले व केशव लाल दूसरे स्थान पर रहे। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी विजेताओं का पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक जितेंद्र सिंह, अतीश कुमार, सत्येश वर्मा, ज्ञान चंद्र यादव, विनोद कुमार अनुदेशक, अखिलेश कुमार, राजू कुमार, उर्मिला आदि मौजूद रहे।
