नौ प्रभारी निरीक्षक व दो थाना अध्यक्षों के कार्यक्षेत्र बदले

बाराबंकी। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बृहस्पतिवार की आधी रात नौ प्रभारी निरीक्षक और दो थानाध्यक्षों के तबादले कर दिए। विजयवर्गीय ने अपने कार्यकाल में पहली बार बड़ा फेरबदल बदल किया।

कुर्सी के एसएचओ अनिल सिंह को क्राइम ब्रांच का प्रभारी बनाया है। सुबेहा के एसएचओ कृष्णकांत सिंह को एसएचओ कुर्सी, डीसीआरबी प्रभारी यशकांत सिंह को एसएचओ सुबेहा और इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद शुक्ला को टिकैतनगर से रामसनेहीघाट कोतवाल बनाया।

फतेहपुर कोतवाल संजीत कुमार सोनकर को विशेष जांच प्रकोष्ठ, इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह को मसौली से फतेहपुर का कोतवाल, स्वाट टीम के प्रभारी अजय प्रकाश त्रिपाठी को मसौली का एसएचओ, दरियाबाद के कोतवाल मनोज सोनकर को बड्डूपुर थाने का प्रभारी, विशेष जांच प्रकोष्ठ से इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार को दरियाबाद का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

रामसनेहीघाट के थानाध्यक्ष अंकित त्रिपाठी को स्वाट टीम का प्रभारी और बड्डूपुर के थानाध्यक्ष मनोज कुमार को थानाध्यक्ष टिकैतनगर बनाया है। संवाद

More From Author

You May Also Like