रायबरेली : जिले की पूर्व सांसद सोनिया गांधी ने जिले में 18 विद्युत हाईमास्क, तीन सोलर लाइट और 1,726 स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए अपनी निधि से पैसा दिया था। लाइटों की स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड को जिम्मेदारी दी गई। लाइट लगाने के लिए जनवरी 2024 तक समय सीमा तय की गई, लेकिन अभी तक फर्म की ओर से आधी लाइटों को भी नहीं लगाया गया। मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब तलब किया है।
पीडी ग्राम्य विकास सतीष कुमार का कहना है कि पूर्व में कार्यदाई संस्था को काम में तेजी लाने के लिए 20 सितंबर व एक अक्टूबर को नोटिस दी गई थी। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड की ओर लिखित आश्वासन दिया गया था कि अक्टूबर में 300, नवंबर में 400, दिसंबर में 450 और जनवरी में 424 लाइटों को लगवा दिया जाएगा, लेकिन अभी तक महज 299 लाइटें ही लगवाई गई हैं, जो दिए गए लक्ष्य से बहुत कम है। लिमिटेड का अपने वादे के अनुसार अक्टूबर व नवंबर में 750 लाइट लगवाना था, लेकिन दो माह में महज 299 लाइटों को ही लगाया जा सका।
लिमिटेड की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए सीडीओ ने शुक्रवार को नोटिस जारी करते हुए दो दिन में जवाब देने के लिए कहा है। सीडीओ का कहना है कि समय पर जवाब न मिलने पर लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है।