नेवरपेड उपभोक्ताओं को सौगात, 260 करोड़ ब्याज होगा माफ
सशक्त न्यूज नेटवर्क
रायबरेली दीनशाह गौरा ब्लॉक क्षेत्र के गदागंज के रहने वाले रामअचल ने पांच साल पहले कनेक्शन लिया था। काफी दिनों तक बिजली नहीं आया। एक साल पहले 84 हजार रुपये का बिजली थमा दिया गया। परिवार की जिम्मेदारी, बच्चों की पढ़ाई के बोझ से दबे रामअचल बिजली का बिल नहीं जमा कर पाए। बिजली बिल राहत योजना में पंजीकरण कराया, तो 42 हजार रुपये छूट मिली। कहा कि बिजली बिल जमा करके अब उन्हें राहत मिली है।
सलोन के रहने वाले सुधीर कुमार ने तीन साल पहले सौभाग्य योजना में घरेलू कनेक्शन लिया था। काफी दिनों तक एकाउंट नंबर नहीं मिला। काफी परेशानी के बाद कनेक्शन का एकाउंट नंबर मिला, लेकिन एक लाख 12 हजार रुपये का बिजली बिल थोप दिया गया। काफी दिनों तक बिजली संशोधन के लिए दौड़ भाग की, लेकिन कहीं से कोई राहत नहीं मिली। योजना में पंजीकरण कराया, तो 61 हजार रुपये की छूट मिली। शेष बिजली बिल जमा करने के लिए किस्त बांधी गई।
लालगंज के रहने वाले माताबदल ने राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में कनेक्शन लिया था। काफी दिनों तक बिजली बिल नहीं मिला। दो साल पहले घर में लगे मीटर से एकाउंट नंबर पता किया। बिल निकलवाया, तो दो लाख 11 हजार रुपये का बिल थमा दिया गया। पेशे से किसान और माली हालत ठीक नहीं होने के कारण बिजली बिल नहीं जमा कर पाए। कई बाद संशोधन कराने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी। संशोधन के बाद भी डेढ़ लाख का बिल बनाया गया। योजना में पंजीकरण कराया, तो एक लाख आठ हजार की छूट मिली।
प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई बिजली बिल राहत योजना नेपर पेड (कनेक्शन लेने के बाद अब तक बिजली बिल नहीं जमा करने) उपभोक्ताओं के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना के तहत कुल 83 हजार 487 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
इन उपभोक्ताओं के ऊपर बिजली के बिल से ज्यादा ब्याज लगा है। अन्य उपभोक्ताओं की तरह इन्हें भी ब्याज माफी के साथ मूलधन में छूट दी जा रही है। 82 हजार 937 घरेलू उपभोक्ता है। इन उपभोक्ताओं का मूलधन 244 करोड़ है, जबकि इन पर ब्याज 257 करोड़ लगा है।
इसी तरह वाणिज्यिक 550 उपभोक्ता हैं, जो कनेक्शन लेने के बाद अब तक बिजली का बिल नहीं जमा किया। इनके ऊपर तीन करोड़ रुपया मूलधन, जबकि तीन करोड़ रुपया ब्याज लगा है। योजना के तहत ब्याज माफ किया जा रहा है। पहले चरण में पंजीकरण कराने पर मूलधन में 25 फीसदी की छूट दी जा रही है।
नेवरपेड उपभोक्ताओं के लिए शायद ऐसा मौका नहीं मिलेगा। इसलिए समय रहते लोग पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठा लें। योजना के तहत बिजली बिल पर लगा ब्याज पूरा माफ किया जा रहा है। इसके लिए अलावा मूलधन में भी छूट मिल रही है। समय से पंजीकरण कराने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
-प्रवीण कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम