बाजपेयीपुर में लालमन चंचल व राखी आजाद के मध्य जवाबी कीर्तन आज
रायबरेली। लालगंज ब्लॉक क्षेत्र में सोंडासी ग्राम पंचायत के मां शीतलाधाम बाजपेईपुर में मंगलवार को 23वां विशाल जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया है। आयोजक संजय अवस्थी ने बताया कि इस बार 21 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार को कीर्तनकार लालमन चंचल व राखी आजाद के मध्य शक्ति पीठ मां शीतला धाम बाजपेईपुर में होगा ।
जवाबी कीर्तन के पहले दिन में श्री मनोज मानुष की मंडली की ओर से सुंदरकांड आयोजित किया जायेगा । श्रोताजन के बैठने के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं।