रायबरेली
सन्त निरंकारी मिशन के द्वारा सूची कस्बे में कमला के दरवाजे सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।सत्संग कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वक्ता संजय कुमार ने कहा प्रभु जानने योग्य है इसे सद्गुरु की कृपा से ही जाना जा सकता है।
परमात्मा की भक्ति निश्चछल भाव से करनी चाहिए। महापुरुषों ने हमेशा भक्तों के कल्याण का कार्य किया। सत्संग में आने पर सच का बोध होता है। सद्गुरु की कृपा से जीवन का मार्ग प्रशस्त होता है। हम सभी की सोच सकारात्मक हो जाती है। विचार और व्यवहार बदल जाता है। सत्संग से मिलने वाला ज्ञान मन को आनंदित करता है। भक्ति आने पर जीवन में आनंद ही आनंद बना रहता है।
इस अवसर पर ज्ञान प्रचारक बसन्त लाल , बसन्त सिंह , राम नरेश , राम लखन , जगदीश , शिव मूर्ति , शिव लखन , शत्रोहन , पूनमचंद , गुलशन , शिव कुमार बाबूलाल , साहिल ,रिद्धिमा , कर्मावती , प्रभावती , धनदेबी , लक्ष्मी , कान्ती , कमला , सरिता , रेखा , आदि मौजूद रही