• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का हुआ सम्मान, शिक्षा को बताया राष्ट्र निर्माण का आधार

    News Desk

    ByNews Desk

    Sep 5, 2025

    रायबरेली। नगर के अलग-अलग विद्यालयों में शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ में मनाया गया। बरातीलाल गंगाराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सरस्वती शिशु मंदिर, बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज और बरातीलाल गंगाराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि निधि द्विवेदी (क्षेत्रीय बालिका शिक्षा प्रमुख, विद्या भारती) ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि वे बच्चों के चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण के वास्तविक स्तंभ होते हैं।

    उन्होंने शिक्षकों से नई शिक्षा नीति के अनुरूप स्वयं को अपडेट रखने और विद्यार्थियों के कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। मंच पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनंत पाण्डेय, प्रबंधक सचिन रस्तोगी, कोषाध्यक्ष शिव कुमार त्रिवेदी, शिशु मंदिर के प्रबंधक कैलाश बाजपेई, बालिका विद्या मंदिर की अध्यक्ष इंदू बाजपेई सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। श्री बलराम सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। यहां प्रधानाचार्य रमेश मिश्र ने बच्चों के साथ मिलकर केक काटा और शिक्षकों को बधाई दी।

    कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। विद्या मंदिर के शिक्षक दिवाकर प्रसाद पाण्डेय ने संचालन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कविताएं और गीत प्रस्तुत कर शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की, जिससे वातावरण उल्लासपूर्ण हो गया। प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार शुक्ला, उप प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश पाण्डेय, बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या ममता सिंह और शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश पाठक ने कहा कि बिना शिक्षक किसी राष्ट्र की प्रगति संभव नहीं है।

    अंत में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनंत पाण्डेय और प्रबंधक सचिन रस्तोगी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार जताया और कहा कि यह आयोजन न केवल सम्मान का अवसर है, बल्कि शिक्षा के नए संकल्प लेने का भी क्षण है।