लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के पूरे गुरदी का पुरवा मजरे कोरिहरा गांव निवासी अमित सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने वहां रखा सबमर्सिबल का स्टार्टर, फावड़ा, तसला सहित लोहे का कीमती सामान चोरी कर लिया। बुधवार को जब वह मौके पर पहुंचा तो सामान गायब मिला। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के डोमापुर मजरे लोदीपुर उतरांवा गांव निवासिनी आशा कार्यकर्ता ने बताया कि मंगलवार की रात को उसका सरकारी मोबाइल चोरी हो गया। पीड़िता सुमन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग में आशा कार्यकर्ता के रूप कार्यरत है। मंगलवार की रात को वह अपने दरवाजे लेटी हुई थी, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया।