रायबरेली : परिवार के मुखिया की मौत के बाद उनके दो बच्चों को पढ़ाई के लिए सरकार मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत ढाई हजार रुपये हर माह देती है। जिला प्रोबेशन विभाग से संचालित इस योजना में जिले के 2340 बच्चे पंजीकृत हैं।
सभी बच्चों को दीपावली से पहले विभाग ने 2318 बच्चों काे 3.15 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में पंजीकृत बच्चों को सरकार की ओर से उनकी शिक्षा और पोषण के लिए 2500 रुपये देने का प्रावधान है।
सभी लाभार्थियों व नाबालिग होने की दशा में उनके अभिभावकों के बैंक खाते पैसे का भुगतान किया जाता है।