मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली। निमंत्रण से लौट रहे युवक की बाइक से साईकिल सवार से उसकी भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये। उन्हें एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
कस्बे के मोहल्ला खरौआ कुंआ निवासी मो शोएब 24 वर्ष मतीनगंज कस्बे में निमंत्रण में शामिल होने गया था, जहां से रविवार की शाम बाइक से घर लौट रहा था, तभी जमुनापुर चौराहे के निकट कानपुर उन्नाव राजमार्ग पर साइकल सवार सुजीत कुमार मौर्या 30 वर्ष निवासी ईश्वरदासपुर से उसके बाइक की भिड़ंत हो गई, घटना में दोनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गये, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल दो लोग सीएचसी आये हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।