• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    नाली निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप

    News Desk

    ByNews Desk

    Dec 31, 2024
    नाली निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप

    ऊंचाहार, रायबरेली। गाँव के लोगों को हो रही जल निकास की समस्या की समाधान कराने के लिए नई नाली निर्माण का निर्णय किसी वरदान से कम नहीं है किन्तु लाखों रुपए की लागत से बनने वाली जिला पंचायत की दो सौ बीस मीटर नाली भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाली के इस निर्माण में पीली घटिया ईंटों के साथ घटिया गुणवत्ता के मसालों का उपयोग किया जा रहा है। भ्रष्टाचार के इस खेल में लाखों रुपए का बन्दर बांट किया गया है।

    एनटीपीसी रोड पर अलीगंज मोड़ के पास ऊंचाहार देहात में जिला पंचायत की ओर से अट्ठारह लाख रुपए की लागत से दो सौ बीस मीटर तक नाली निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लाखों की इस नाली निर्माण में मानकों को ताक पर रख दिया गया। गुणवत्ता युक्त ईंटों की जगह पीले घटिया ईंटों और घटिया मसाले का उपयोग कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। भ्रष्टाचार की बुनियाद पर बन रही नाली चन्द दिनों में ही धरासायी हो जाएगी। आम जनमानस की समस्या जैसे की तैसे बनी रहेगी। ठेकेदार की मनमानी सरकारी धन का दुरूपयोग कर रही। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।