रायबरेली: शारदीय नवरात्र पहले पहले दिन देवी मंदिरों के सामने भक्तों की काटने लग रही हैं। लोग प्रथम शैलपुत्री की पूजा कर रहे हैं। देवी भक्तों ने घरों में भी कलश स्थापना कर उपवास शुरू कर दिया है। शहर के मंशा देवी मंदिर, डलमऊ बड़ा मठ में सिद्ध पीठ मां दुर्गा मंदिर, गंगा तट पर स्थित पथवारी देवी मंदिर, गेगासो स्थित मां संकटा देवी मंदिर समेत सभी मंदिरों में भक्त कतार में खड़े होकर मां के दर्शन व पूजन कर रहे हैं।
सनातन धर्म पीठ महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्रानंद गिरि ने बताया कि नवरात्र मां भगवती की आराधना करने का सबसे अच्छा बताया गया है। घर में मां भगवती का कलश रखकर नौ दिनों तक पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।