सशक्त न्यूज डेस्क: आप नया सिम कार्ड लें या टेलीकाम आपरेटर बदले अब कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। दूर संचार विभाग ने इसके लिए आनलाइन वेरीफाई करने के लिए स्वयं ई केवाईसी की भी सुविधा शुरू की है।
नए नियम के लागू होने से उपभोक्ता खुद से अपना केवाईसी वेरीफाई कर सकेंगे। इसके अलावा कोई यूजर अपना नंबर प्रीपेड से पोस्टपेड में या फिर पोस्टपेड से प्रीपेड में जाना चाहते हैं, तो उनको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ओटीपी वेरिफिकेशन प्रक्रिया के जरिए व नया कनेक्शन या आपरेटर बदल पाएंगे। यह जानकारी दूर संचार विभाग ने एक्स पर जानकारी दी है।