ऊंचाहार , रायबरेली । नगर निकाय में चल रहे वाहनों और जनरेटर संचालन को लेकर सभासद द्वारा मांगी गई सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी पर निकाय के जिम्मेदारों ने लापरवाही दिखाई , उसके बाद सभासद ने प्रथम अपीलीय अधिकारी के यहां अपील की है । जिससे निकाय में खलबली मची हुई है ।
दरअसल पिछले महीने 26 दिसंबर को वार्ड संख्या 4 के सभासद राज गुप्ता ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत निकाय के वाहनों , जनरेटर की संख्या , उसमें उपयोग किए जाने वाले ईंधन , उनके संचालन और ईंधन का किए गए भुगतान के बारे में जानकारी चाही थी ।
करीब डेढ़ माह का समय बीत जाने के बावजूद निकाय द्वारा अपेक्षित जानकारी नहीं दी गई । सभासद का आरोप है कि डीजल खरीद में बड़ा घोटाला हुआ है , इसलिए अपेक्षित जानकारी देने ने निकाय के अधिकारी टाल मटोल मर रहे है। सूचना देने की अवधि समाप्त होने के बाद अब निकाय के प्रथम जनसूचना अपीलीय अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व के यहां सूचना की अपील की है ।
इस अपील के बाद निकाय ने खलबली मची हुई है । उधर निकाय के अधिशासी अधिकारी सिकंदरादित्य ने बताया कि मांगी गई सूचना का विवरण संकलित किया जा रहा है । उसके बाद अपेक्षित सूचना उपलब्ध करा दी जाएगी ।