ऊंचाहार-नगर के फ्लाई ओवर पर दो कारों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में एक ही कार पर सवार सात लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।पुलिस द्वारा वाहनों को सड़क मार्ग से हटवाया गया, ताकि यातायात बहाल किया जा सके।
लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र के विकासखंड निवासी रामचंद्र मौर्य 40 वर्ष पत्नी सुनीता 39 वर्ष बेटी सरिता 18 वर्ष पड़ोस के ही काव्या सिंह 11 वर्ष, वान्या सिंह 6 वर्ष, उपमा सिंह 32 वर्ष तथा नव्या सिंह 13 वर्ष को स्विफ्ट डिजायर कार से लेकर मंगलवार को प्रयागराज जा रहे थे।तभी देर रात नगर के फ्लाई ओवर पर सामने से आ रही ऑल्टो कार से उनकी कार की भिड़ंत हो गई, घटना में स्विफ्ट डिजायर कार सवार सभी लोग घायल हो गये, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल 7 लोग सीएचसी आये थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया है।