रायबरेली। बछरावां कोतवाली क्षेत्र के सेहगों पूरब गांव का रहने वाला लव कुश (36) पुत्र रामकुमार नवपुरवा गांव में किराना की दुकान करता है।
बृहस्पतिवार रात 12:00 बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश में दुकान पर पहुंचे। परिजनों की काफी खोजबीन के बाद युवक का रक्तरंजित शव दुकान की छत पर मिला। युवक के सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। युवक की हत्या होने की जानकारी मिलने पर परिवार जनों में कोहरा मच गया।
देखते ही देखते गांव के लोग जुड़ने लगे और बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। हत्या की जानकारी होते ही पुलिस भी हरकत में आई और मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस अधीक्षक थे घटना के खुलासे को लेकर टीम का गठन किया है।