न्यूज़ डेस्क: विश्व हिन्दू परिषद् की जिला योजना बैठक रविवार को संपन्न हुई। जिसमें हम सभी को प्रान्त मंत्री देवेद्र जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उनके द्वारा आगामी होने वाले कार्यक्रमों प्रशिक्षणों के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया। जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी जी ने कहा कि प्रखंडों व खंडों की समितियों के गठन के विषय में कार्यकर्ताओं को तैयार किया जाएगा। तथा धर्मांतरण व गौ हत्या व लव जिहाद कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बैठक के अंत में कुछ नए दायित्व की घोषणाएं भी की गई जिनमे अनुपम जी को जिला सह प्रचार प्रसार प्रमुख ,अरुण दासजी को जिला सत्संग प्रमुख ,प्रेमशंकर शुक्ला को प्रखंड अध्यक्ष सतांव , अरूण जी को नगर मंत्री, रूपाजी को नगर संयोजिका ,मुदित सिंह को प्रखंड संयोजक बछरावां दायित्वों की घोषणा की गई । कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री धनंजय पांडे ने किया।
इस अवसर पर प्रांत सहमंत्री विवेक सिंह, जिला कार्याध्यक्ष महेश विश्वकर्मा,प्रान्त विशेष सम्पर्क प्रमुख हरिश्चंद्र शर्मा ,प्रांत सहधर्माचार्य संपर्क प्रमुख दिनेश लोधी ,विभाग संयोजक रमाशंकर त्रिपाठी,जिला संयोजक विनोद मौर्य, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका ऐश्वर्या मिश्रा, जिला सह मंत्री संतोष सोनी व जयशंकर श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष राजनारायण शुक्ला। विभागाध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी ,जिला उपाध्यक्ष संजय तिवारी, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख घनश्याम मिश्र,नगर अध्यक्ष आलोक साक्य सहित जिलेवा प्रखंडों के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।