सतांव: दौसा (राजस्थान) सड़क हादसे मे गंभीर रूप से घायल हुए की गढ़ी दूलाराय पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि राकेश सिंह (45 वर्ष) की जयपुर स्थित हाॅस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उनका शव बृहस्पतिवार की देर रात गाँव पहुँचा तो परिजनों की रो रोकर बुरा हाल हो गया।

शुक्रवार को सुबह अन्तिम यात्रा मे भारी संख्या मे स्थानीय व्यापारी, व्यवसाई व दूकानदारों के अलावा गणमान्य लोग उनकी शव यात्रा में शामिल हुये। अन्तिम संस्कार शुक्रवार की दोपहर, डलमऊ श्मशान घाट पर कर दिया गया। प्रधान संघ की ब्लाक अध्यक्ष अमिता बाजपेई ने राकेश को अच्छा जन प्रतिनिधि बताया और कहा कि उनका संगठन व परिवार राकेश के परिजनों के लिए हर समय समर्पित रहेगा।

गढ़ी दूलाराय के प्रधान राकेश सिंह 17 मार्च को अपने साथियों के साथ राजस्थान स्थित खाटू श्याम के दर्शन करके कार द्वारा वापस लौट रहे थे। दौसा जिले के बसई मे उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई जिसमे राकेश के एक साथी सुशील सिह की मौत हो गई थी। घटना मे राकेश गंभीर रूप से घायल हो गये थे।

बुधवार को जयपुर के एक अस्पताल में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बृहस्पतिवार की देर रात शव उनके घर पहुँचा तो परिजनों मे चीख पुकार मच गई। राकेश की पत्नी व मौजूदा प्रधान का कलेजा चीर देने वाला प्रलाप सुन कर पत्थर दिलों की संवेदनायें भी काँप उठीं। राकेश की असामयिक मौत के गम में गुरुबख्शगंज चौराहे के दूकानदारों ने दुकानें बन्द रखीं।
_____________________

इनसेट
प्रधान प्रतिनिधि राकेश सिंह की सड़क हादसे में हुई दुखद मौत से चाहने वालों का घर पर तांता लग गया। राकेश सिंह की आसमयिक घटना से पूर्व ब्लाॅक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह,समाजसेवी राजेश बाजपेयी, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष उदयभान सिंह व गुरुबख्शगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष हरी शंकर गुप्त ‘लाला गुप्ता’ आदि ने स्व. राकेश सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त है।