रायबरेली: गदागंज के बरारा बुजुर्ग चौराहे पर रेलवे में तैनात सुनील कुमार रविवार को रायबरेली स्टेशन पर ड्यूटी करने के लिए गए थे । घर पर परिवारजन सो रहे थे। रात में जब वह ड्यूटी से वापस आए तो देखा घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था। घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ था।
आभूषण से भरा बक्सा गायब था। दो लाख की नकदी भी गायब। चोरी की घटना होने के बाद कुछ ही दूरी पर पहरा दे रही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। सुनील ने बताया कि वह रेलवे में नौकरी करते हैं रात ड्यूटी होने के चलते वह ड्यूटी पर चले गए थे वापस आकर देखा तो घर में चोरी हो चुकी थी। थाना प्रभारी गदागंज राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है जांच पड़ताल कराई जा रही है