रायबरेली: महाराजगंज के सारीपुर निवासी राजकुमार शुक्रवार को परिवार के साथ दरवाजे सो रहे थे। रात में दबे पांव आए चोरों ने धीरे से दरवाजे की कुंडी खोली और घर में दाखिल हो गए। कमरे में जरूरी काम से रखे करीब 30 हजार रुपये नकद व दो लाख के जेवर पर हाथ साफ कर दिया।
सुबह परिवारजन को चोरी की घटना की जानकारी हुई तो चीख-पुकार मच गई। पीड़ित राजकुमार ने बताया कि दो लाख के जेवरात व 30 हजार नकद चोर, चोरी कर ले गए हैं। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। जांच कराई जा रही है।