• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में कई घायल, फायरिंग का आरोप, दो महिलाएं जिला रेफर

    News Desk

    ByNews Desk

    May 2, 2025
    Goli Mari

    रायबरेली:
    पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडों में एक पक्ष से छह लोग व द्वितीय पक्ष से तीन लोग घायल हुए हैं। जिनमें दो महिलाओं की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

    मामला महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के बारी गोहन्ना का है, जहां पर आज शाम लगभग 6 बजे दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में प्रथम पक्ष बृजेश मिश्रा (48 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रामदास मिश्रा, दीपिका (20 वर्ष) पुत्री बृजेश मिश्रा व माधुरी (44 वर्ष) पत्नी बृजेश मिश्रा घायल हुए हैं।

    वहीं द्वितीय पक्ष से गयादेवी (60 वर्ष) पत्नी राम सजीवन मौर्य, मनीष मौर्य (28 वर्ष) पुत्र राम सजीवन मौर्य, सुषमा (19 वर्ष) पुत्री राम सजीवन मौर्य, सपना (29 वर्ष) पत्नी अरुण मौर्य, सोहनी (26 वर्ष) पत्नी मनीष मौर्य व सुमन (30 वर्ष) पत्नी रामसेवक मौर्य उपरोक्त सभी घायल हुए। दोनों पक्षों के घायल को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज लाया गया, जहां पर प्रथम पक्ष की माधुरी पत्नी बृजेश मिश्रा व द्वितीय पक्ष की गयादेवी पत्नी राम सजीवन मौर्य की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

    प्रथम पक्ष बृजेश मिश्रा के अनुसार विपक्षियों द्वारा अवैध असलहे से उस पर वार व हवाई फायरिंग की गई।
    मामले में प्रभारी निरीक्षक महराजगंज जगदीश यादव ने बताया कि घायलों का पुलिस के संरक्षण में मेडिकल कराया गया, तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।