• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    दो दुकानों में लगी आग लगभग 19 लाख रुपये का सामान जलकर हुआ नष्ट

    News Desk

    ByNews Desk

    Jul 15, 2025
    Screenshot 2025 0226 074554

    बछरावां रायबरेली । कोतवाली क्षेत्र के बछरावां महाराजगंज रोड पर स्थित स्वयंवर मैरिज लॉन के बगल में बीती रात लगभग 1बजे के करीब दो अलग-अलग दुकानों में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस अग्निकांड में लगभग 19 लख रुपए का सामान जल गया । फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया

    कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज -बछरावां रोड पर स्वयंवर मैरिज लान के पास बीती रात रविवार रात लगभग 1बजे के करीब बिजली के शॉर्ट सर्किट से सिद्धार्थ इलेक्ट्रॉनिक एंड डीजे साउंड सर्विस में आग लग गई ।इस दुकान के मालिक राम फेर के मुताबिक उनकी दुकान में रखा लगभग 12 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया । इन्हीं के बगल में शिव शक्ति दोना पत्तल के नाम से दुकान खोले थुलेंडी गांव के रहने वाले शिवम त्रिवेदी की दुकान थी। उसमें भी लगभग छह लाख रुपए का सामान जल गया। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई ।

    सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर काफी देर बाद आग पर काबू पाया। कोतवाली प्रभारी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी