न्यूज़ डेस्क: बाराबंकी जिले के ग्राम बिबियापुर थाना हैदरगढ़ निवासी सूरज पुत्र रूपम लाल ट्रक में मौरंग भरने बांदा जा रहे थे। रूपम के साथ गांव का ही युवा साथ में खलासी के रुप में सत्यनाम रावत, राम तीरथ निवासी ग्राम गंगापुर संसारा और उसका पुत्र सच्चिदानंद भी ट्रक में सवार थे। आसपास गांव के रहने वाले लोगों का कहना है कि लालगंज-फतेहपुर मुख्य मार्ग पर सेमरपहा गांव के पास रात लगभग एक बजे फतेहपुर की तरफ से आ रहे ट्रक से तेज भिड़ंत हो गई। हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सड़क हादसे की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों का मजमा लग गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सत्यनाम को मृत घोषित कर दिया। जबकि सूरज ,राम तीरथ व सच्चिदानंद को गंभीर दशा में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। युवक की मौत होने की सूचना मिलते ही परिवारजनों में कोहरा मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
