नागेश त्रिवेदी रायबरेली
लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर हरि भजन के पुरवा के पास दो कारो में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई तथा 10 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सी एच सी पहुंचाया गया।

मंगलवार को लखनऊ निवासी सरफराज मंगलवार नायब, ऐनम, दान याद, सेमन, निशात, शाइस्ता, आफताब, अहमद, ओवैसी, के साथ कार से प्रयागराज की ओर जा रहे थे। प्रयागराज की ओर से विश्वजीत यादव निवासी कानपुर लखनऊ की ओर आ रहे थे। दोनों वाहनो की आमने-सामने टक्कर हो गई।
सी एच सी के अधीक्षक एल पी सोनकर ने बताया है कि ऐनम तथा सरफराज को गंभीर अवस्था में रेफर किया गया है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पारिवारिक जनों द्वारा ले जाया गया। विश्वजीत को मृत अवस्था में लाया गया।

थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दोनों वाहनों को क्रेन के माध्यम से थाने पहुंचाया गया है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।