दूल्हन के स्वागत में सुअर की बलि, दर्ज हो गया मुकदमा
सशक्त न्यूज नेटवर्क
सीतापुर जनपद में शहर कोतवाली के मोहल्ला गोदियाना मन्नी चौराहा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी दुल्हन के स्वागत में एक सुअर की बलि दे दी। बदायू के एक पशु प्रेमी व पेटा इंडिया के विकेंद्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पशु प्रेमी विकेंद्र के अनुसार 23 नवंबर को दोपहर करीब 1 बजे मोहल्ला गोदियाना मन्नी चौराहा में एक घर में नई दुल्हन के आने पर सुअर के बच्चे की बलि दी जाने की प्रथा निभाई गई।
शिकायतकर्ता ने तहरीर के साथ एक वीडियो भी पुलिस को दिया है, जिसमें दो युवक सुअर के बच्चे को पटक पटक कर मारने के बाद उसे घर के अंदर ही जिंदा दफना देते है।
एसपी ने पशु प्रेमी की शिकायत पर मामले का संज्ञान लेकर मामले में कोतवाली नगर इलाके में मंगलवार देर रात प्राथमिकी दर्ज कराई है। शहर कोतवाल अनूप शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
बदायूँ निवासी विकेंद्र ने 26 नवंबर 2023 में चूहे का पोस्टमॉर्टम कराकर सुर्खियों बटोरी थीं। अब उन्होंने यह एफआईआर दर्ज कराई थी।