मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार: एक गांव निवासी महिला का आरोप है कि लगभग तीन महीने पूर्व गांव के तीन लोग रात के अंधेरे में उसके घर में घुस आए। और उसके साथ सामूहिक रुप से दुष्कर्म किया। अगले दिन वह कोतवाली गई, जहां सुनवाई न होने पर उसने कोर्ट की शरण ली। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपित धमकी देते हुए महिला पर बयान बदलने का दबाव बना रहे हैं। पुलिस से शिकायत करने पर सुनवाई नहीं हो रही है, पुलिसिया कार्रवाई से निराश महिला ने बुधवार को घर के कमरे में फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। जानकारी होने पर पारिवारिक जन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां उसका इलाज हुआ है।
गांव निवासी महिला का कहना है कि लगभग तीन माह पहले रात में गांव के ही तीन लोग उसके घर में घुस आए। और मारपीट करते हुए उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। अगले दिन सुबह पीड़िता कोतवाली पहुंची और शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। आरोप है कि विपक्षियों के रसूख के चलते उसकी सुनवाई नहीं हो सकी। और थक हार कर उसने कोर्ट की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज हुई तो मंगलवार को पुलिस बयान के लिए ले गई थी। जहां कोर्ट के बाहर आरोपितों ने महिला को बयान बदलने का दबाव बनाते हुए उसे धमकी दी गई। बुधवार की सुबह भी घर पर जाकर बयान बदलने के लिए दबाव बनाते हुए धमकी दी गई। यह भी आरोप है कि पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत की लेकिन पुलिस ने विपक्षियों के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की। जिससे आहत महिला ने कमरे में पंखे के हुक से साड़ी का पल्लू बांधकर फांसी लगा ली। गनीमत रही की परिजनों ने साड़ी का फंदा खोलकर महिला को बचा लिया। सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि इलाज के बाद स्वस्थ होने पर महिला को घर भेज दिया गया है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।