Categories: हादसा

दीवार के मलवे में दबकर किशोर की मौत परिजनों का रोज-रो कर बुरा हाल रायबरेली जिले की घटना

सशक्त न्यूज नेटवर्क
रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र में कच्ची कोठरी के पास से निकल रहे एक किशोर के ऊपर कच्ची दीवार ढही गयी जब तक आसपास के लोगों ने उनको मलवे से निकालने का प्रयास किया उसकी मौत हो गई मौत की सूचना पर परिजनों में रोना पिटना मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।

ग्राम पूरे जालिम मजरे रोखा निवासी अरमान पुत्र वल्लन उम्र 16 वर्ष सुबह गुफरान की जर्जर पडी कच्ची कोठरी के पास से निकल रहा था तभी दीवार भरभराकर के अरमान के ऊपर ढह गयी जिसके नीचे अरमान दब गया जब तक आसपास के लोगों ने उसे निकालने का प्रयास किया अरमान की मौत हो गयी।

सूचना पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है अरमान की मौत की खबर पर मां रजिया बानो, भाई सलमान, अलताफ,महताब, शेबू, व बहन आलिया का रो रो कर बुरा हाल है ।

More From Author

You May Also Like