दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती रायबरेली एमपी-एमएलए कोर्ट में हुए पेश

न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली। दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती गुरुवार को रायबरेली के एमपी-एमएलए विशेष न्यायालय में पेश हुए। वे उस मामले में उपस्थित हुए जो 2021 में पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में वे पहले फरार घोषित किए गए थे, किंतु उन्होंने अदालत में उपस्थित होकर कहा कि यह जानकारी भ्रामक और मीडिया द्वारा तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत की गई है।

भारती ने कहा कि, “कोर्ट का आदेश मुझे फरार घोषित करने का नहीं था। अदालत ने स्पष्ट रूप से यह अनुमति दी थी कि मैं वर्चुअल माध्यम से पेश हो सकता हूं। मैं न्यायालय के आदेशों का सम्मान करता हूं और निर्धारित तिथियों पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहूंगा।

बताते चलें कि कोर्ट की कार्यवाही के दौरान सेटल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह भदौरिया भी उनके साथ मौजूद रहे।

भारती ने मीडिया की भूमिका पर नाराजगी जताते हुए कहा कि, “मीडिया ने कोर्ट के आदेश को गलत तरीके से पेश किया, जो न केवल गैर-जिम्मेदाराना है बल्कि न्यायालय की अवमानना भी है। मीडिया को चाहिए कि वह न्यायालय के आदेशों को तथ्यात्मक और स्पष्ट रूप से जनता के सामने रखे।

सोमनाथ भारती ने कहा कि कोर्ट में 82 की कार्यवाही शुरू होने वाली थी, लेकिन उसके पहले ही मीडिया ने भ्रामक खबरें प्रसारित कर दीं। उन्होंने कहा, “कोर्ट के आदेशों का मज़ाक नहीं उड़ाया जाना चाहिए।

मीडिया को अपनी जिम्मेदारी और संवैधानिक दायित्व के अनुरूप कार्य करना चाहिए।”पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि उनके खिलाफ दर्ज मामले में पुलिस की मौजूदगी में मेरे ऊपर स्याही फेंकी गई थी, जो गलत था पुलिस की मौजूदगी में गलत ढंग से कार्रवाई की गई।

सोमनाथ भारती ने अंत में कहा कि सरकार को ऐसे मामलों में गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए ताकि कानून का शासन और न्यायपालिका की गरिमा बनी रहे।

More From Author

You May Also Like