नीरज शुक्ल
रायबरेली के लालगंज कस्बे के तिकोना पार्क मोहल्ले में रविवार दोपहर एक युवक सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिला। यह देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय दुकानदारों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर युवक को सीएचसी भेजा। फिलहाल उसका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक सड़क के किनारे पड़ा था। वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था। उसके पास एक बैग और मोबाइल फोन मिला। लोगों ने आशंका जताई कि वह जहरखुरानी का शिकार हो सकता है।
पुलिस ने मोबाइल के जरिए उसके परिवारीजनों को सूचना दी। थोड़ी देर बाद पहुंचे उसके एक रिश्तेदार ने बताया कि युवक का नाम गोलू गौड़ है। वह खीरो थाना क्षेत्र के संग्रामखेड़ा गांव का निवासी है। रविवार को वह घर से दिल्ली कमाने के लिए निकला था।
युवक की पहचान होने तक पुलिस करीब एक घंटे तक खोजबीन में जुटी रही। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि युवक को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उसके परिवार को सूचना दे दी गई है।
